इलायची

इलायची (Cardamom) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – इलायची

  • इलायची के योग से बने शीतोपलादी चूर्ण को हर परिवार को अपने घर में स्थान देना चाहिए – खांसी, जुकाम, श्वास कष्ट, एलर्जी इत्यादि के लिए सबसे कारगर योगों में से एक है.

  • छोटी इलायची के दाने को पीस कर दूध के साथ देने पर मूत्र खुल कर होता है एवं मूत्रमार्ग की जलन भी शांत हो जाती है

  • मिचली आने पर, ह्रदय की कमजोरी, हिचकी, सूखी खांसी आदि में छोटी इलायची को मूंह में रख कर धीरे धीरे चबाने से आराम मिलता है

  • सर दर्द की स्थिति में छोटी इलायची को बारीक पीस कर मस्तक पर लेप करना चाहिए – इससे जल्दी ही आराम मिलता है

  • रोज खाली पेट में २ छोटी इलायची चबाकर उसके ऊपर से गरम दूध पीने से रक्त पित्त में लाभ होता है