हींग

हींग (Asafoetida) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – हींग

  • हींग से बना हिंग-वस्टक चूर्ण हर घर में होना चाहिए – अरुचि यानी कि भूख न लगना, अपच, अफारा, गैस य किसी भी पाचन सम्बन्धी समस्या में यह एक अचूक योग है. इसे खाने के दुसरे निवाले में घी के साथ मिलाकर सेवन किया जाता है

  • पसली के दर्द में हींग को गरम जल में घोल कर दर्द वाली पसली पर लेप कर देने से दर्द समाप्त हो जाता है

  • भुनी पीसी हुई हींग को थोडा नमक मिलाकर गरम पानी के साथ लेने से एवं साथ ही कच्ची हिंग को पीसकर पेट के ऊपर दर्द के स्थान पर लेप लगाने से अपान वायु दोषों में आराम मिलता है

  • पित्ती उछलने की स्थति में हींग को घी में मिला कर मालिश करें

  • रक्त चाप यानी ब्लड प्रेशर निम्न यानी लो होने पर हींग के सेवन से लाभ पहुंचता है

  • हींग के सेवन से रक्त जम नहीं पाता है – अतः रक्त संचार ठीक रहता है एवं ह्रदय की दुर्बलता दूर होती है.