सरसों

सरसों (Mustard) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – सरसों

  • सरसों के दानो को पीसकर लेप लगाने से शरीर की सूजन समाप्त हो जाती है

  • सरसों के तेल में कपूर मिलकर मालिश करने से मांसपेशियों की गठिया मिट जाती है

  • सरसों के तेल में पिसा हुआ सेंधा नमक मिलाकर प्रतिदिन मंजन करने से दांतों का हिलना एवं उनकी जड़ों से खून निकलना बंद हो जाता है. दांत साफ़ एवं मजबूत हो जाते हैं.

  • जाड़े के दिनों में शरीर पर सरसों के तेल की मालिश करने से त्वचा की रुक्षता यानी सूखापन मिट जाती है, शरीर का वर्ण सुंदर हो जाता है. पैर के तलवों पर तेल की मालिश करने से पैरों का सुन्न होना एवं थकान दूर हो जाती है

  • Sarso ke tel ko sahneeya garam karke moonh mein rakhne se masoodhe, daant ityaadi majboot hote hain, vaayu ka naash hota hai evam aankh naak kaan – sabko poshan milta hai