साइनस

साइनस – प्राकृतिक आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे


साइनस – प्राकृतिक आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे

साइनस एक ऐसी बिमारी है जिसमे किसी भी व्यक्ति की नाक कभी बंद रहती है, कभी बहने लगती है एवं अचानक छीकें शुरू हो जाती है और राहत के लिए वह व्यक्ति लगातार anti-एलर्जिक मेडिसिन्स का प्रयोग करता रहता है किन्तु रोग से मुक्ति फिर भी नहीं मिल पाती|


साइनस से पीड़ित रोगी-


  1. सोंठ
  2. काली मिर्च
  3. पिप्पली

Read in English



  1. सोंठ, काली मिर्च एवं पिप्पली का बराबर मात्रा में लेकर पावडर बनाये एवम इस पाउडर का – १/४ से १/२ चम्मच को हल्दी वाले दूध के साथ रात्रि में सेवन लें| छोटे बच्चों को इस चूर्ण को शहद में मिला कर दिया जा सकता है| लगभग ३ महीने लगातार इस व्हूर्ण का सेवन करने से प्रायः साइनस की एलर्जी से पूर्ण मुक्ति मिल ह्जाती है|
  2. विकल्प के तौर पर ५० ग्राम काली मिर्च को 150 ग्राम चीनी में मिलाकर पाउडर बनाएं और तैयार पाउडर को १/२ से १ छोटा चम्मच – हल्दी वाले दूध के साथ रात को सोते समय लें|


Sinusitis Banner