खांसी

खांसी – प्राकृतिक आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे


खांसी (सूखी अथवा बलगम वाली)


  • मिश्री
  • वंशलोचन
  • पिप्पली
  • इलायची
  • दालचीनी

Read in English

  1. मिश्री, वंशलोचन, पिप्पली, इलायची एवं दालचीनी – को क्रमशः आधा करते हुए – जैसे मिश्री का आधा भाग वंशलोचन, उसका आधा भाग पिप्पली, पिप्पली का आधा भाग इलायची, इलायची का आधा भाग दालचीनी, इस तरह मिलाकर पाउडर तैयार कर लें| इस पाउडर के १/२ से १ चम्मच को शहद के साथ लेने से किसी भी तरह की खांसी में तत्काल आराम पहुंचना शुरू हो जाता है|
  2. छोटी काली हरर या साबुत काली मिर्च को चूसने से भी खांसी में आराम मिलता है|

Cold and Cough Banner