पीलिया

पीलिया – प्राकृतिक आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे


पीलिया – प्राकृतिक आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे
पीलिया (जौंडिस)
  • गन्ने का रस
  • मूली का रस

Read in English

  • गन्ने का रस एवं मूली का रस ५० ml (१/२ कप) – दिन में दो बार लेने से लीवर की क्रिया ठीक होती है, पित्त सम-प्रमाण होता है एवं १ सप्ताह में पीलिया से मुक्ति मिलती है|
  • पीलिया के रोगी को कभी भी कच्चा जल यानी कि unboiled water नहीं पीना चाहिए| एक बार उबाले जल को १२ घंटे में use कर लेना चाहिए|
  • भोजन में भी ठोस पदार्थों को त्याग कर सुपाच्य तरल पदार्थ जैसे सूप, पतली दाल इत्यादि का सेवन करें| बार बार पानी में ग्लूकोस मिला कर पीना भी श्रेष्ठ होता है|


Consultation Banner