पेशाब खुल कर ना आना
पेशाब खुल कर ना आना – प्राकृतिक आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे
पेशाब खुल कर ना आना – प्राकृतिक आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे
पेशाब खुल कर ना आना
- श्वेत परपटी
- शहद
- गोखरू एवं पुनर्नवा
Read in English
किसी भी व्यक्ति को पेशाब खुल कर नहीं आने के अनेक कारण हो सकते हैं, जैसे पेशाब के रास्ते में संक्रमण यानी इन्फेक्शन का होना, पेशाब के रास्ते में पथरी का होना, पेशाब के रास्ते की मांसपेशियों में अप्राकृतिक खिंचाव का होना, पेशाब के रास्ते में कोई गाँठ इत्यादि होना एवं पुरुषों में प्रोस्टेट ग्लैंड का बढ़ा होना| अतः पेशाब की समस्या से पीड़ित रोगी को कारण का उचित प्रकार से निर्धारण कर तत अनुसार चिकित्सा की जानी चाहिए|
तत्काल आराम देने के लिए ऐसे किसी भी रोगी को श्वेत परपटी – १/४ से १/२ चम्मच की मात्रा में शहद मिलाकर दें अथवा गोखरू एवं पुनर्नवा के काढ़े के साथ दें|