अदरक
अदरक (Ginger) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen – अदरक
- अदरक का रस को काली मिर्च के पाउडर एवं शहद के साथ मिला कर दिन में २-३ बार लेने से जुकाम यानि की नाक का बहना बंद हो जाता है
- अदरक के रस को लगाने से alopecia areata यानी की सर के एक जगह से बालों के उड़ जाने की समस्या ठीक हो जाती है
- अदरक के टुकड़े को नमक लगा कर दोपहर एवं रात के भोजन से पहले खाने से भूख खुल के लगती है एवं पाचन क्रिया बेहतर हो जाती है
- अदरक का रस में १-२ साल पुराना घी एवं कपूर मिलाकर खाने से निमोनिया ठीक हो जाता है
- सूखी अदरख यानी कि सोंठ को काली मिर्च और पिप्पली के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर शहद के साथ खाने से गठिया एवं श्वास के रोगों में बहुत लाभ पहुँचता है