अजवाइन (Carom Seed)
अजवाइन (Carom Seed) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen – अजवाइन (Carom Seed)
- गैस, अफारा या पेट दर्द में - १/२ छोटा चम्मच अजवाइन को एक चुटकी काले नमक के साथ लेने पर – पेट फूलना, गैस बनना एवं पेट दर्द में आराम देता है
- पेट के कीड़े - अजवाइन को छाछ में डाल कर पीने से पेट के कीड़े खत्म होते हैं, या अजवाइन को गुड़ के साथ दिन में दो बार लगातार २ सप्ताह तक लेने से भी पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं
- सर्दी एवं जुकाम में - अजवाइन को गुड़ एवं गरम पानी के साथ लेने से सर्दी एवं जुकाम से राहत मिलती है
- मासिक धर्म - १/४ छोटा चम्मच अजवाइन को १/४ चम्मंच मेथी के साथ उबाल कर छान कर दिन में दो बार पीने से मासिक धर्म बिना दर्द के खुल कर आते हैं
- urticaria - १/२ छोटा चम्मच अजवाइन को गुड़ के साथ दिन में दो बार लेने पर urticaria में आराम मिलता है
- जुकाम में अजवाइन की पोटली बनाकर सूंघने से तुरंत आराम मिलता है