Pineapple (अनानास )

अनानास (Pineapple) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – अनानास

  • अनानास का रस पित्त दोष को शांत करता है – अत: पित्त दोष से होने वाली बिमारियों जैसे एसिडिटी, कील मुहांसे आदि में लाभदायक है. अनानास के रस में मिश्री मिला के पीने से गर्मी में शान्ति मिलती है,

  • अनानास का रस ह्रदय को बल देता है एवं मन को प्रसन्न रखता है.

  • अनानास के फल पर काली मिर्च एवं सेंधा नमक छिड़क कर खाने से अजीर्ण यानि की अपच ठीक होता है

  • अनानास के फल पर पिप्पली का चूर्ण डाल कर खाने से बहु-मुत्रता यानी बार बार पेशाब आने की समस्या से आराम मिलता है

  • अनानास के रस का लगातार १०-१५ दिन सेवन करने से पेट के कीड़े निकल जाते हैं


नोट: अनानास को खाली पेट नहीं खाना चाहिए एवं गर्भाशय उत्तेजक होने के कारण गर्भवती स्त्री को नहीं खाना चाहिए.