अनार

अनार (Pomegranate) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen – अनार

  • अनार में खूब अच्छी मात्रा में आयरन होता है, साथ ही मिनरल्स, विटामिन्स एवं फोलिक एसिड भी पाया जाता है जिसके कारण खून को बढ़ा कर शरीर में शक्ति उत्पन्न करने वाले फलों में यह अग्रणी है

  • अनार का रस दस्त एवं उलटी दोनों में ही राहत पहुंचाता है

  • अनार के रस में काली मिर्च मिला कर पीने से हमारा लीवर ठीक होता है, भूख लगती है एवं खाना भी अच्छी प्रकार से पचता है

  • अनार के छिलके का चूर्ण – १/४ से १/२ छोटा चम्मच अनार के रस के साथ लेने पर खुनी बवासीर एवं खुनी पेचिस में काफी लाभ पहुंचाता है

  • अनार का रस काली मिर्च के साथ लगातार कुछ दिन पीने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं

  • अनार का रस ह्रदय के लिए भी बहुत गुणकारी है, यह हमारी आर्टरीज को फ्लेक्सिबल रखता है एवं ब्लड सर्कुलेशन को दुरुस्त रखता है