अंजीर
अंजीर (Dried Figs) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen – अंजीर
- ५०-६० ग्राम सूखे अंजीर के दाने जामुन के सिरके में डुबो कर तीन दिन तक रखे- उसके बाद ४-६ दाने रोज खाने से बढती हुयी तिल्ली ठीक हो जाती है
- पर्याप्त मात्रा में पानी पीने पर भी प्यास न बुझने की स्थिति में अंजीर खाना चाहिये क्योंकि इसका गुण धर्म तर एवं सुपाच्य है
- जिनको दमे की खांसी में कफ निकलता हो उनके लिये अंजीर का सेवन लाभप्रद है
- अंजीर को मुनक्के के साथ मिला कर लेने से पेट साफ़ होता है
- पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण अंजीर को एक उत्तम टॉनिक माना जाता है. दो अंजीर प्रतिदिन पानी में भिगो कर या दूध में उबाल कर प्रयोग किये जा सकते हैं