धनिया

धनिया (Coriander) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – धनिया

  • धनिया एवं जीरा बराबर मात्र में लेकर पाउडर करें उसमें थोड़ी मिश्री मिला कर – इसका १/४ से १/२ छोटा चम्मच दिन में दो बार लेने से एसिडिटी में काफी आराम मिलता हैं

  • हरे धनिये के रस में चीनी मिला कर १ चम्मच की मात्रा मेंs पीने से अनिद्रा की स्थिति ठीक हो जाती है एवं सर दर्द भी समाप्त हो जाता है

  • शरीर में जलन – रात को सूखा धनिया ५ ग्राम (१ चम्मच) रात में पानी में भिगो कर सुबह में छान कर पीने से शरीर की जलन एवं पेशाब में होने वाली जलन में राहत देता है

  • स्वप्नदोष एवं वीर्य विकार – धनिया एवं मिश्री की बराबर मात्रा लेकर उसका चूर्ण बना ले – इस चूर्ण की ५ ग्राम मात्रा में ताजा ठन्डे जल के साथ प्रातःकाल प्रतिदिन एक सप्ताह तक लेने से स्वप्न दोष दूर हो जाता है एवं वीर्य सम्बन्धी अनेक विकारों से मुक्ति मिल जाती है.

  • पीसे हुए धनिया को, चावल के पानी के साथ खाने से मासिक धर्म में अधिक रक्त आना बंद हो जाता है