गेंदा

गेंदा (Marigold) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – गेंदा

  • गर्मी के कारण आँखों में संक्रमण होकर इनमे लाली आ जाती है एवं इनमे जलन होने लगती है. ऐसे में गेंदा एवं गुलाब – दोनों के अर्क को आंखों मे डालने से आँखों का संक्रमण दूर हो जाता है

  • आग ya किसी एवं पदार्थ से त्वचा के जल जाने पर गेंदे की पत्तियां जलं वाले स्थान पर लगाने से जलन शांत हो जाती है

  • गेंदे के थोड़े से फूल को सुखा कर बराबर मात्र में सौंफ के साथ लेने से बवासीर के रोगियों को लाभ होता है

  • किसी भी प्रकार के नेत्र रोग होने पर गेंदे के पत्तों को कुचल कर आँख की पलकों पर लेप करने से वह ठीक हो जाता है