घी
घी (Clarified Butter) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen Spices – घी
- शीत-पित्त (Urticaria) – १/२ छोटा चम्मच काली मिर्च १/२ छोटा चम्मच घी के साथ – सुबह खाली पेट
- पित्ती उछलने की स्थति में हिंग को घी में मिला कर मालिश करें
- घी एवं शक्कर के साथ त्रिफला – १/२ से एक छोटा चम्मच शरीर में अद्भुत शक्ति देने वाला होता है
- सुबह खाली पेट दूध में घी मिलाकर पीने से किसी भी प्रकार दर्द ठीक हो जाता है
- गुड़ को घी में मिलाकर बनाये गए हलवे में थोडा सा कपूर डाल कर खाने से माइग्रेन में राहत मिलती है
- घी को यूनिवर्सल विशाघ्न माना गया है - अतः शरीर में किसी भी प्रकार की विषाक्तता होने पर घी का सेवन करवाना चाहिए
- घी में अग्नि वर्धन एवं पित्त शमन का अद्भुत गुण विद्यमान होता है