गुलाब

गुलाब (Rose) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – गुलाब

  • गुलाब पुष्प एवं सौंफ – दोनों के बराबर मात्रा का चूर्ण बना लें – इस चूर्ण की ५ – ५ ग्राम मात्रा का रोज सुबह एवं शाम दूध के सेवन करने से अम्ल-पित्त में लाभ होता है

  • आँख की लाली, आँख में दर्द या अन्य विकार होने पर गुलाबजल २-२ बूँदें दिन में ३-४ बार डालनी चाहिए

  • बार बार प्यास लगने पर गुलाब का शरबत बहुत उपयोगी होता है – इससे शारीर की सुस्ती दूर होती है एवं स्फूर्ति का संचार होता है

  • खांसी – सोंठ एवं काली मिर्च – दोनों की बराबर मात्रा लेकर उसे पीस लें – १ माशा चूर्ण गुलकंद में डाल कर चाटने से खांसी ठीक हो जाती है.

  • gulab के phoolon se bane gulkand ratri me ek chammach ki matraa mein khane se subah pet saaf ho jaata hai

  • gulab jal mein thoda sa nimbu ka ras evam toda sa baadaam ka tel mila kar face par lagaane se face ki twachaa poorn poshit ho nikhar jaati hai