हल्दी
हल्दी (Turmeric) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen Spices – हल्दी
- हल्दी का पाउडर एवं नीम के पत्ते का पेस्ट बनाकर कील मुहांसों पर लगा कर २५- ३० मिनट बाद गुनगुने पानी से धोएं – इससे कील मुहांसे में आराम मिलता है
- हल्दी पाउडर को दूध के साथ उबाल कर पीने से सर्दी जुकाम में आराम मिलता है
- हल्दी पाउडर एवं आंवला बराबर मात्रा में मिला कर गरम पानी के साथ लेने से मधुमेह में लाभदायक है
- हल्दी, सेंधा नमक एवं फिटकरी को सरसों के तेल में मिलकर मनाजन की तरह प्रयोग करने से मसूढ़े मजबूत हो जाते हैं एवं पायरिया नष्ट हो जाता है.
- चोट लगने पर एक छोटा चम्मच हल्दी फांक कर ऊपर से गरम गरम दूध पी लेने से चोट की सुजन एवं दर्द दूर हो जाते हैं