जीरा

जीरा (Cumin Seed) – Remedies from Kitchen


Read in English


Home Remedies through Kitchen Spices – जीरा

  • भुने हुए जीरा को शहद के साथ या छाछ एवं काला नमक के साथ लेने पर – दस्त ठीक हो जाते हैं

  • जीरा को गुड़ के साथ प्रसूता स्त्री को देने से उसके स्तनों में दूध बढ़ जाता है.

  • जीरा को पानी में डालकर उबाले एवं छान ले – इस पानी से चेहरा धोने से झाइयां ठीक होती हैं

  • धनिया एवं जीरा बराबर मात्र में लेकर पाउडर करें उसमें थोड़ी मिश्री मिला कर – इसका १/४ से १/२ छोटा चम्मच दिन में दो बार लेने से एसिडिटी में काफी आराम मिलता हैं

  • सौंफ, जीरा एवं धनिया – तीनो एक एक छोटा चम्मच लेकर एक गिलास पानी में आधा पानी रहने तक उबालें – फिर उसे छान कर एक छोटा चम्मच देसी घी मिलकर रोज़ दो बार पीने से खूनी बवासीर में लाभ होता है.