काला चना
काला चना (Brown Chickpeas) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen Spices – काला चना
- भुना हुआ काला चना खाने से जुकाम यानि कि नाक का बहना रुक जाता है
- बार बार पेशाब आने की स्थिति में भुने हुए चने का गुड़ के साथ सेवन करना चाहिये
- डायबिटीज के रोगी को काले चने रात में भिगो कर सुबह खाने चाहिए
- चने के आटे को बिना नमक की रोटी को घी लगा कर लगभग दो महीने खाने से त्वचा सम्बन्धी सभी विकार जैसे दाद खाज, खुजली इत्यादि समूल नष्ट हो जाते हैं
- भुने हुए चने में देसी खांड (बूरा) मिलाकर २ से ३ छोटा चम्मच की मात्रा में सुबह शाम घी मिश्रित गाय के दूध के साथ लेने से स्त्रियों में श्वेत प्रदर यानी सफ़ेद पानी की शिकायत ठीक हो जाती है