काली मिर्च
काली मिर्च (Black Pepper) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen Spices – काली मिर्च
- नजला जुकाम एवं एलर्जी - काली मिर्च ५० ग्राम एवं २५० ग्राम बताशे को पाउडर करके १/२ छोटा चम्मच हल्दी वाले दूध के साथ सुबहखाली पेट एवं रात को लेने से पुराना नजला जुकाम, एलर्जी एवं छीकों का आना ठीक हो जाता हैं
- Urticaria – १/२ छोटा चम्मच काली मिर्च १/२ छोटा चम्मच घी के साथ – सुबह खाली पेट
- आँखों के लिए- काली मिर्च ५० ग्राम, बादाम १०० ग्राम एवं सौंफ १५० ग्राम लेकर ३०० ग्राम मिश्री में मिलाकर पाउडर बनालें – इसका १/२ से १ छोटा चम्मच सुबह शाम गरम दूध के साथ लेने से आँखों की रौशनी लगातार अच्छी होती रहती हैं एवं कम नंबर होने की स्थिति में चश्मा उतर भी जाता है.
- पेट के कीड़े – १/४ छोटा चम्मच काली मिर्च छाछ के साथ
- सूखी खांसी – काली मिर्च के कुछ दाने मूंह में रख के चूसें
- बलगम वाली खांसी – काली मिर्च – १/४ छोटा चम्मच एवं १/४ छोटा चम्मच अदरख का रस – शहद के साथ
- अपच से होने वाला पेट दर्द – काली मिर्च, सोंठ एवं हींग को गरम पानी के साथ लें
- याददाश्त – काली मिर्च, बादाम, मलाई मक्खन के साथ