करेला
करेला (Bitter Gourd) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen Spices – करेला
- करेला को किसी भी रूप में ग्रहण करने से यह डायबिटीज को कण्ट्रोल करता है तथा ठीक होने की सम्भावना भी पैदा करता है.
- बच्चों में १ छोटा चम्मच एवं बड़ों में २ छोटा चम्मच करेले का रस पिलाने से कब्ज़ मिटती है एवं लीवर मजबूत होती है. इससे पेट के कीड़े भी समाप्त हो जाते हैं.
- करेले के पत्तों का रस ४ छोटा चम्मच एवं दही दो छोटा चम्मच – दोनों को मिलाकर पथरी के रोगी को दें. ऊपर से आधा कप छाछ पिला दें. तीन दिनों तक यह प्रयोग करके चौथे दिन बंद रखें. फिर तीन दिनों तक इसी प्रयोग को करने एवं बंद करने का कार्य करें. यदि पथरी चने के आकार से छोटी होगी तो मूत्र मार्ग से निकल जायेगी.
- बड़ी हरड़ को सिल पर पीस घिस कर २ छोटा चम्मच करेले के पत्तों के रस के साथ मिला कर सुबह शाम लेने से पीलिया रोग दूर हो जाता है.
- पैरों में जलन होने से करेले के पत्तों के रस से पैरों की मालिश करें, जल्दी आराम मिलेगा