लौंग

लौंग (Lavang ) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – लौंग

  • सूखी खांसी – लौंग के कुछ दाने मूंह में रख के चूसें

  • सीने में पुरानी जलन को ठीक करने के लिये लौंग को ठन्डे जल में पीस कर, छान कर एवं मिश्री मिलाकर पीना चाहिए

  • गैस बनने य अपच होने पर – दो लौंग को पीस लें – यह चूर्ण लगभग ५० मिली पाने में उबालें एवं ठंडा करके पी लें. प्रतिदिन ३-४ बार पीने से लाभ होता है

  • कफ जन्य सर दर्द – गरम जल में लौंग का चूर्ण डाल कर गरारे करने से कफ के कारण उत्पन्न सर का दर्द ठीक हो जाता है.

  • ४-५ लौंग को एक गिलास पानी में उबाल लें – इससे रोज़ दिन में ३ बार कुल्ला करने से दांतों का दर्द ठीक हो जाता है