मुलेठी

मुलेठी (Liquorice) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – मुलेठी

  • १/४ से १/२ छोटा चम्मच मुलेठी पाउडर गरम पानी य शहद के साथ लेने से छाती में रुकी हुयी बलगम बाहर आ जाती है एवं श्वास कष्ट में काफी आराम मिलता है

  • मुलेठी मूंह में रख कर चूसने से खांसी में आराम मिलता है

  • कफ विकार या टी बी के रोगियों को मुलेठी एवं काली मिर्च दोनों की बराबर मात्र का चूर्ण बनाकर १-१ माशे की मात्रा शहद के साथ लेना चाहिए

  • मुलेठी ह्रदय को शक्ति प्रदान करती है – ह्रदय की धड़कन एवं निर्बलता में सौंफ, गुलाब एवं मुलेठी तीनो की बराबर मात्रा को पीसकर रोज सुबह शाम २-२ ग्राम चूर्ण का शहद के साथ सेवन करें

  • स्तनों में दूध की कमी – जीरा एवं मुलेठी की बराबर मात्रा का चूर्ण बना लें – इस चूर्ण की ५-५ ग्राम मात्रा दूध के साथ प्रसूता स्त्री को देने से उसके स्तनों में दूध बढ़ जाता है.