मूली

मूली (Radish) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – मूली

  • मूली के पत्ते का रस निकल कर एवं छान कर पीने से पीलिया में काफी आराम मिलता है

  • मूली का क्षार (पंसारी की दुकान में उपलब्ध) – १/२ ग्राम की मात्रा में शहद या दही के साथ खाने से गुर्दे यानी किडनी की पथरी निकल जाती है

  • छोटे पत्तों सहित कच्ची मूली प्रातः काल नियमित रूप से खाने से कुछ दिनों में पीलिया ठीक हो जाता है

  • गर्मी य अपच के कारण खट्टी डकारें आने पर मूली के रस में मिश्री मिला कर पिलाने से आराम मिलता है