नीम
नीम (Azadirachta Indica) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen Spices – नीम
- नीम की नवीन कोंपल यानि कि ४-५ नए पत्ते प्रतिदिन सुबह खाली पेट चबा कर खाने से खून साफ होता है, कील मुहांसे एवं त्वचा की अन्य समस्याओं से राहत मिलती है
- नीम के दातुन करने से मसूढ़े मजबूत होते हैं, पायरिया ठीक होता है एवं मूंह के दुर्गन्ध का नाश होता है
- नीम के पत्ते के रस को नारियल तेल में मिलाकर सर पर लगाने से dandruff (रूसी) चली जाती है.
- नीम के पत्ते एवं बेर के पत्तों को एक साथ पानी में उबाल लें – इस पानी से बाल धोने पर बाल झरना बंद हो जाते हैं
- नीम की ताजा हरी पत्तियों को छाया में सुखा कर किसी पात्र में जलाएं – जल जाने पर उस पात्र का मुख बंद कर ठंडा होने दें – ५ ग्राम राख को ठन्डे पानी के साथ दिन में ३ बार लेने से मूत्राशय एवं किडनी की पथरी कुछ दिनों में गल कर निकल जायेगी
- नीम के ताजा पत्तों का रस एक चम्मच सुबह शाम कुछ दिन लगातार लेने से malaria ठीक हो जाता है
- एक चम्मच दो हफ्ते लगातार लेने से शरीर में कहीं भी स्थित छोटे बड़े किसी भी प्रकार के कीड़े नष्ट हो जाते हैं