पपीता

पपीता (Papaya) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – पपीता

  • पपीते में विटामिन ए, बी, सी एवं डी पाए जाते हैं, जिसमे से विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है, इसलिए यह नेत्र रोग के लिए अच्छा होता है.

  • पपीते का सेवन हमारी पाचन शक्ति को बढाता है एवं पेट को साफ़ रखने में मदद करता है

  • पपीते के पत्ते का प्रयोग हमारे प्लेटलेट काउंट को बढाता है

  • पपीते का सेवन मासिक धर्म को नियमित करता है एवं उस समय होने वाले दर्द को भी कम करता है

  • पीलिया एवं तिल्ली के रोगों में पपीते का नियमित सेवन लाभदायक है

  • पके पपीते का गुदा यानी पल्प को चेहरे पर लगाने से झुर्रियां, झाइयाँ ठीक होती हैं एवं यह त्वचा के वर्ण को भी निखारता है

  • पपीते के बीज का पाउडर १/२ से १ ग्राम शहद के साथ हफ्ते में एक बार लें – एवं चार हफ्ते तक दोहराएँ – इससे पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं