पिप्पली

पिप्पली (Long Pepper ) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – पिप्पली

  • पिप्पली के योग से बने सीतोपलादि चूर्ण को हर परिवार को अपने घर में स्थान देना चाहिए – खांसी, जुकाम, श्वास कष्ट, एलर्जी इत्यादि के लिए सबसे कारगर योगों में से एक है.

  • पिप्पली चूर्ण में शहद मिलाकर प्रातः सेवन करने से कोलेस्टरोल की मात्रा नियमित होती है तथा हृदय रोगों में लाभ होता है.

  • आधा छोटा चम्मच पिप्पली चूर्ण में बराबर मात्रा में भुना जीरा तथा थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर छाछ के साथ प्रातः खाली पेट सेवन करने से बवासीर में लाभ होता है.

  • तीन पिप्पली पीसकर शहद में मिलाकर चाटने से श्वास, खांसी के साथ ज्वर, मलेरिया ठीक होता है

  • पिप्पली, सोंठ को काली मिर्च के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर शहद के साथ खाने से गठिया एवं श्वास के रोगों में बहुत लाभ पहुँचता है .

  • TB के मॉडर्न दवा के साथ पिप्पली चूर्ण को शहद के साथ लेने से TB की दवा को कारगर बना देती है.

  • लीवर की बिमारियों में वर्धमान पिप्पली रसायन का प्रयोग बहुत लाभ देता है.