शहद

शहद (Honey) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – शहद

  • शहद एक बहुत ही अच्छा पोषक द्रव्य है – इसे दूध में य पानी में मिलाकर लेने से यह उर्जा को तत्काल बढाता है

  • शहद को कफ नाशक द्रव्यों में सर्व-श्रेष्ठ माना गया है अतः किसी भी तरह की कफ सम्बंधी समस्या में शहद का प्रयोग अवश्य करना चाहिए

  • शहद को योग-वाही कहा गया है यानी की किसी भी औषधि द्रव्य को शहद के साथ मिला कर खाने पर यह औषधि के गुण को अपने अन्दर ले तुरंत शरीर में अवशोषित होकर शरीर को तत्काल औषधि गुण से लाभान्वित करता है

  • कुछ दिनों तक शहद का सेवन करने से गठिया अर्थात जोड़ों में वायु का दर्द कम हो जाता है

  • एक छोटा चम्मच शहद सोते समय देने से बच्चों में बिस्तर पर पेशाब करने की बिमारी ठीक हो जाती है

  • १/२ चम्मच नागकेसर एवं १ चम्मच शहद के साथ मिलाकर रोज दिन में दो बार सेवन करने से urticaria यानी पित्ती उछलने की समस्या में आराम मिलता है