सोंठ

सोंठ (Dry Ginger) – Remedies from Kitchen


Read in English


Home Remedies through Kitchen Spices – सोंठ

  • सोंठ को गुड़ के साथ – खाने से १५ मिनट पहले – दिन में दो बार लेने से पाचन शक्ति एवं खाने की इच्छा, दोनों बढती है

  • सोंठ को नमक के साथ लेने से अपच सम्बन्धी पेट दर्द में आराम मिलता है

  • त्रिकटू चूर्ण (सोंठ, कलि मिर्च एवं पिप्पली) को शहद के साथ लेने से गठिया (आम वात) में आराम मिलता है

  • सोंठ को गुड़ के साथ पानी में १/४ होने तक उबाले एवं दिन में दो बार लेने से पुराने नजला जुकाम में मदद मिलती है

  • सौंठ एवं अजवाइन को नीम्बू के रस में भिगो कर – छांव में सुखा कर – १/२ छोटा चम्मच दिन में दो बार लें – इससे अफारा (पेट फूलना) में आराम मिलता है