टमाटर
टमाटर (Tomato) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen Spices – टमाटर
- मूल्यवान पोषक तत्वों से भरपूर, खून को बढ़ाने वाला विटामिन ए, बी एवं सी का अच्छा श्रोत टमाटर हमारे शरीर को बल देता है – इसका रस हमारे ह्रदय के लिए अत्यंत लाभदायक है.
- भोजन में रूचि को बढ़ाता है एवं हमारी पाचक अग्नि को बढ़ा कर भोजन को पचाने में मदद करता है
- टमाटर के रस को (१/४ कप बच्चों में एवं आधा कप बड़ो में) काली मिर्च एवं सेंधा नमक के साथ लगातार १५ दिन लेने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं.
- टमाटर का लगातार प्रयोग आँतों की शिथिलता को दूर करके पुराने से पुराने कब्ज़ को ठीक कर देता है
- टमाटर का रस पीने से मसूढ़ों से निकलने वाला खून बंद हो जाता है.