त्रिफला
त्रिफला (Triphala) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen Spices – त्रिफला
- एक छोटा चम्मच त्रिफला १ छोटा चम्मच शहद एवं १/२ छोटा चम्मच पिघला घी के साथ मिलाकर लेना आँखों के लिए बहुत अच्छा है
- त्रिफला का १ से २ छोटा चम्मच पाउडर रात को सोते समय गरम पानी के साथ लेने से पेट अच्छे प्रकार से साफ़ होता है
- घी एवं शक्कर के साथ त्रिफला – १/२ से एक छोटा चम्मच शरीर में अद्भुत शक्ति देने वाला होता है
- त्रिफला के मोटे चूर्ण को रात में पानी में भिगो कर सुबह पतले कपडे से छान कर आँखें धोने से नेत्र ज्योति बढती है एवं आँखों में आने वाली लाली इत्यादि ठीक हो जाती है
- त्रिफला का काढा बनाकर पीने से चोट के घाव जल्दी भर जातें हैं क्योंकि त्रिफला एंटिसेप्टिक होता है