सौंफ
सौंफ (Fennel Seed) – Remedies from Kitchen
Home Remedies through Kitchen Spices – सौंफ
- सौंफ खाने से या सौंफ का पानी पीने से अपच सम्बन्धी पेट दर्द में आराम मिलता है
- सौंफ को चबा कर खाने से पाचन शक्ति बढती है
- सौंफ का अर्क एवं मकोय का अर्क – आतों के सुजन को खत्म करता है एवं mucus से राहत दिलाता है
- सौंफ को मिश्री के साथ मिला कर गरम दूध के साथ लेने से यह सूखी बवासीर को ठीक करने में मदद करता है
- सौंफ, धनिया एवं जीरा के १ छोटा चम्मच लेकर २५० मिली पानी में १५ मिनट तक उबालें एवं फिर उसमे १ छोटा चम्मच देसी घी डालकर – दिन में दो बार लें – इससे खुनी बवासीर ठीक होने में मदद मिलती है
- सौंफ का १/२ छोटा चम्मच चूना लगे हुए पान के पत्ते पे रख कर चबा कर खाने से acute एसिडिटी में तुरन्त लाभ मिलता है